श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में हवन,पूजन के साथ गणपति का हुआ विसर्जन…

आरी झांसी– परम पूज्य रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से हवन पूजन कर गणपति उन्नाव बालाजी धाम विसर्जन में किया गया| सर्वप्रथम संस्थान के प्रांगण में भव्य हवन आदि का आयोजन किया गया |
View this post on Instagram

Read More:27 सितंबर को ‘भारत बंद’, देखें- क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी छूट?
स्तुति गायन के पश्चात गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के नारी से प्रांगण भव्यता को प्राप्त हुआ |गणेश विसर्जन की बेला बहुत ही भावुक करने वाली होती है, हम सभी भगवान गणेश से विश्व शांति तथा विश्व की मंगल कामना की प्रार्थना करते है साथ ही हम सारी गलतियों जो हमसे जाने अंजाने में होती है उनके लिए क्षमा मांगते है|

इस अवसर पर शिक्षा संकाय, फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के साथ साथ समस्त सांस्थानिक स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के .उपध्याय जी ने संस्थान के प्रचार्य व सभी कर्मचारियों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|
