- श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार नियोजन मेले का आयोजन, 8 फार्मा कंपनियों ने लिया हिस्सा।
- अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस का सफल आयोजन
- श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी और हीरा ग्रुप के बीच एमओयू
- श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी का 100 फीसदी रहा 10वीं का परीक्षा परिणाम, 7 बच्चों का मेरिट में स्थान ।
- SRU के कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल ड़ॉ मनमोहन सिंह जांगड़े के शोध पत्र को जकार्ता में मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का सम्मान।
श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, कुम्हारी में क्रिसमस सेलिब्रेशन, बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर बांटे उपहार।


कुम्हारी, 24 दिसंबर 2018।
श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, कुम्हारी में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों और उनके पालकों ने क्रिसमस त्योहार एवं आने वाले नववर्ष का स्वागत किया। नर्सरी और केजी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों ने अपनी सुंदर कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति भी दी। जिसे देखकर उनके पालक बेहद खुश हुए।

सांता क्लॉज की वेशभूषा पहने बच्चों ने एक-दूसरे को उपहार भेंट किए और जिंगल सुनाई। मनमोहक और रंग-बिरंगी वेशभूषाओं में सजे-धजे बच्चे अपनी अठखेलियो से सभी को आनंदित करते रहे।

इस अवसर पर पालकों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गईं। जिनमें पालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने क्रिसमस की कहानी और उसे मनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई और टॉफियां बांटी गईं। क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अभिभावकों ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के कुम्हारी कैंपस के डायरेक्टर एम. के. श्रीवास्तव, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुनयना सबलोक, टीचर्स एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
