एमटीसीएन कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम में आंसुओं के रूप में उमड़ा भावनाओं का ज्वार, एडमिशन पाने वाले छात्रों ने खुद को माना भाग्यशाली।

कुम्हारी, 12 जनवरी 2019

छत्तीसगढ़ के पहले निजी नर्सिंग कॉलेज मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में शनिवार को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। जिसके बाद नर्सिंग स्टूडेंट्स को मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में संचालित कोर्स, सुविधाओं और अन्य विषयों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।

इस अवसर पर नर्सिंग फर्स्ट ईयर के छात्रों ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि नर्सिंग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉलेज में पढ़ाई करने का अवसर मिला है। राज्य के अलग-अलग इलाकों से पढ़ने के लिए एमटीसीएन आए छात्रों ने कॉलेज के शैक्षिक माहौल, वहां की फैसिलिटी और शिक्षकों की जमकर तारीफ की। छात्रों ने अपना अनुभव अन्य छात्रों के साथ साझा किया। इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के कार्यकारी निदेशक एम.एल. मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यकारी निदेशक एम.एल. मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्रा सेवा का क्षेत्र है। यहां नर्सिंग की पढ़ाई करने आए छात्रों को उन्होंने मानव सेवा का  संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सेवा की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि नर्स को ऊंच-नीच, अमीर-गरीब का भेद किये बिना मरीज की सेवा करनी होती है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।

इस मौके पर श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी कैंपस के डायरेक्टर एम.के.श्रीवास्तव, एमटीसीएन की प्रिंसिपल के. दीपा, टीचर्स, स्टाफ एवं स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इंडक्शन प्रोग्राम में बच्चों के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए। अपने बच्चों को इतने बड़े कॉलेज का हिस्सा बनने की खुशी कई अभिभावकों के चेहरे पर आंसू बनकर बाहर आ गई।

इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के परिचय के दौरान कई बार भावुक क्षण देखने को मिले। केन्द्रीय सेवा से रिटायर एक अभिभावक जब कार्यक्रम में पहुंचे तो खुद को मंच पर बोलने से रोक नहीं पाए। उन्होंने बच्चों को रुपये और समय का महत्व समझाते हुए कहा कि आप सभी के माता-पिता कड़ी मेहनत करके कमाए गए रुपयों को आपकी पढ़ाई पर खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आपको समय के एक-एक मिनट, एक-एक क्षण का मूल्य समझना होगा। इस दौरान एक विवाहित महिला अपनी ननद के एमटीसीएन कॉलेज की स्टूडेंट्स होने पर इस कदर भावुक हो गई कि उसका गला भर आया।

Related Post

Leave a Comment