Thu. Aug 6th, 2020

आतंकी हमले में शहीद CRPF जवानों को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

रायपुर,

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतिपुरा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के 40 जवानों के लिए पूरा देश आंसू बहा रहा है। हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि जवानों का खून बहाने वालों से बदला लिया जाए। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए। शहीदों के शव उनके घर पहुंचने पर भावनाओं को गुबार फट पड़ा है, हर किसी की आंख नम है।

सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत को धनेली स्थित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। यूनिवर्सिटी के छात्र, प्रोफेसर, शिक्षक एवं स्टाफ ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक समस्या है, लेकिन भारत पड़ोस से प्रायोजित हो रहे आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित है। अब वक्त आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देने का है। देश आतंकवाद का दंश बहुत झेल चुका है। पाकिस्तान की सरपरस्ती में चल रहे आतंक के कारखानों को नेस्तनाबूद करने का अब वक्त आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter