राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में याद किए गए सर डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन।

रायपुर, 28 फरवरी

गुरुवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, धनेली में डॉ. सी.वी. रमन को याद किया गया। सर चन्द्रशेखर वेंकट रमन ने आज ही के दिन “रमन इफ़ेक्ट” की घोषणा की थी। इसके लिए उन्हें सन् 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था।

सर डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के महान वैज्ञानिक थे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में “नवीन अन्वेषण : सिद्धांत के अनुप्रयोग” को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विज्ञान, गणित एवं इंजीनियरिंग से जुड़े प्राध्यापक, छात्र एवं स्टाफ शामिल हुए। विशेषज्ञों ने कुल 117 नवोन्मेषी विचारों पर प्रस्तुतीकरण एवं विचार विमर्श किया।

विद्यार्थियों ने इन विचारों को उनके मूल रूप में रखा, इन पर शोध की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने नवीन विचारों का अनुमोदन किया और भविष्य में इन पर शोध करने के लिए एक शोध परियोजना के रूपांतरण करने की जरूरत बताई।

इस मौके पर डॉ. सी.आर. मतावले ने विज्ञान को समाजोपयोगी बनाने एवं राष्ट्र के विकास में इसके विशेष महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने एप्लाइड साइंस की आज के समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये।

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी ने विज्ञान को आधुनिक विश्व के विकास के मूल कारकों में से एक बताया। उन्होंने विज्ञान एवं विज्ञान की पढ़ाई को रोचक एवं प्रभावी बनाने हेतु एक कार्ययोजना पर संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर डॉ. सी. वी. रमन की विशिष्ट उपलब्धियों एवं विज्ञान की विकास यात्रा को दर्शाता हुआ एक वृत्त चित्र भी प्रस्तुत किया गया।

Related Post

Leave a Comment