श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में सलेक्शन, सालाना 3 लाख 20 हजार के पैकेज पर मिली नौकरी।

कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्र

नया रायपुर, 01 मार्च

फरवरी माह का अंतिम सप्ताह श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के लिए लिए गौरवपूर्ण रहा है। संस्थान के नया रायपुर स्थित एसआरआईटी कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में सलेक्शन हुआ है। चयनित छात्रों को 1.20 से 3.20 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर जॉब मिली है। अपने फाइनल ईयर का एग्जाम देने के बाद चयनित छात्र संबंधित कंपनी में अपनी नौकरी शुरु करेंगे।

कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्र

20 फरवरी से 27 फरवरी के दरम्यान तीन अलग-अलग कंपनियों ने नया रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया था। जिसमें हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 20 और 21 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप लगाकर संस्था के 9 छात्रों को जॉब के लिए सलेक्ट किया।  22 फरवरी को टेक कंपनी बग्स टेक्नोलॉजी ने प्लेसमेंट आयोजित कर संस्था के 2 छात्रों को जॉब के लिए सलेक्ट किया है। इसी तरह 27 फरवरी को टेक कंपनी जैन सॉफ्टवेयर ने कम्प्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाकर 5 छात्रों का नौकरी के लिए चयन किया है।

एक महीने में 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट होने पर संस्था के डायरेक्टर हेमंत कुमार पाण्डेय ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को नौकरी का मिलना ये साबित करता है कि श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किस स्तर की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि अपने अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के बाद ये सभी छात्र संबंधित कंपनियों में नौकरी ज्वॉइन करेंगे। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उम्मीद है कि एसआरआईटी आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।

Related Post

Leave a Comment