Fri. Nov 15th, 2019

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, धनेली ने रचा कीर्तिमान, जीएनएम नर्सिंग थर्ड ईयर का 100 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम।

रायपुर, 14 अगस्त 2019

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, धनेली के स्टूडेंट्स ने कामयाबी की नई इबारत लिखते हुए 100 फीसदी रिजल्ट हासिल किया है। वर्ष 2018-19 के लिए जीएनएम ( जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी) थर्ड ईयर की परीक्षा में इंस्टीट्यूट के सौ फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने हाल ही में ये परीक्षा परिणाम घोषित किये हैं। वहीिं आयुष विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किये गए बी.एससी नर्सिंग अंतिम वर्ष (4th ईयर) का परीक्षा परिणाम 82 फ़ीसदी रहा है।

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, धनेली की इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा साहू ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कॉलेज की इस उपलब्धि के लिए स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत, अनुशासन और बेहतर शैक्षणिक माहौल को सफलता की वजह बताया है ।

संस्थान के छात्रों को मिली इस शानदार सफलता से उत्साहित संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय एवं संचालक अतुल कुमार तिवारी ने उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter