श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन में इंटर कॉलेज आर्चरी कॉम्पिटीशन का आयोजन।
अटल नगर, 28 नवंबर
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन अटल नगर में इंटर कॉलेज आर्चरी कॉम्पिटीशन (महिला एवं पुरुष) का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले 9 शासकीय एवं निजी कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के रिकब राउंड (पुरुष वर्ग) में दुर्गा कॉलेज के भरत कुमार यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं रिकब राउंड (महिला वर्ग) में अग्रसेन कॉलेज की इंदु मोहनिसे ने प्रथम स्थान हासिल किया।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के कम्पाउंड राउंड (पुरुष वर्ग) में विप्र कॉलेज के मोहम्मद झा प्रथम स्थान पर रहे। जबकि कम्पाउंड राउंड (महिला वर्ग) में श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की प्रिया गुप्ता प्रथम स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के इंडियन राउंड (पुरुष वर्ग) में श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के वीरेन्द्र प्रथम स्थान पर रहे। जबकि इंडियन राउंड (महिला वर्ग) में नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर की लक्ष्मी बांदे पहले स्थान पर रहीं।
आर्चरी कॉम्पिटीशन के अलग-अलग राउंड में प्रथम आए खिलाड़ी अब इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा जाएंगे। जहां काइट विश्वविद्यालय में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रावतपुरा फिजिकल एजूकेशन कॉलेज के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं क्रीडाधिकारी बीएस चंदेल, साइंस कॉलेज के क्रीडाधिकारी डॉ. आर. एन. यदु, संस्कृत महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. प्रमोद मेेने, क्रीडाधिकारी गोपाल राव, शिव पाण्डे एवं ज्ञानेन्द्र उपस्थित रहे।
तीरंदाजी प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तीरंदाजी कोच श्रद्धा सोनवानी निर्णायक की भूमिका में रही।