जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन।
जगदलपुर, 27 जनवरी
जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में गत 24 एवं 25 जनवरी को एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें इनडोर और आउटडोर खेलकूद आयोजित किये गये।
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, लॉंग जम्प, हाई जंप, शॉट पुट, क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, चेस जैसे खेल खेले गए।
खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सिंग एवं जीएनएम के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर जीआईएन के प्रिंसिपल एवं सीएओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये।