नेशनल लेवल कुराश कॉम्पिटीशन में एसआरआई स्कूल की डॉली साहू का बजा डंका, पहले ही मैच में ब्रांज मेडल पर किया कब्जा।
कुम्हारी, 13 जनवरी 2020
एसआरआई स्कूल कुम्हारी की 10वीं की छात्रा डॉली साहू ने नेशनल लेवल कुराश कॉम्पिटीशन में ब्रांज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रौशन कर दिया है। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में डॉली साहू ने ये उपलब्धि हासिल की है। डॉली साहू ने मध्यप्रदेश से आए खिलाड़ी को अपने पहले ही मैच में मात देकर ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया।
छात्रा की इस उपलब्धि पर एसआरआई स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई है। स्कूल डायरेक्टर डॉ. अनिल शर्मा एवं प्रिंसिपल डॉ. प्रीति गुरनानी ने डॉली साहू और उनके कोच को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी हैँ। डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि एसआरआई स्कूल के छात्र हर साल नेशनल स्कूल गेम्स में शामिल होते हैं और हर साल पदक जीतते रहे हैं।
डॉली साहू के दिल्ली से वापस वापस लौटने पर स्कूल प्रबंधन उसका गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी में है। स्कूल परिसर में इसके लिए तैयारियां की जा रही हैँ। स्कूल की कुराश टीम के दूसरे खिलाड़ी भी डॉली की उपलब्धि से खुश हैं।