श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में एसोचैम इंडिया और पेटेंट ऑफिस इंडिया की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन।
दुर्ग, 4 जनवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी में 3 जनवरी को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और पेटेंट को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक एसोचैम इंडिया और पेटेंट ऑफिस इंडिया रहे।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत एसआरआईपी की प्रिंसिपल डॉ. चंचलदीप कौर के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. कौर ने आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और शोध छात्रों को आईपीआर को लेकर जागरूक होने का महत्व समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी निदेशक पी. सी. मिश्रा ने की।
उद्घाटन सत्र में प्लैटलेक्स बिजनेस सॉल्यूशंस के निदेशक विजय कुमार शिवपुजे, भारतीय पेटेंट कार्यालय मुंबई के सहायक नियंत्रक डॉ. सुहास कुलकर्णी और हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक देबमिता मंडल ने अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान असि. प्रो. देबमिता मंडल ने कॉपीराइट एक्ट और कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से समझाया।
वहीं प्लैटलेक्स बिजनेस सॉल्यूशंस के विजय कुमार शिवपुजे ने पेटेंट प्रक्रिया की जानकारी छात्रों को दी।
डॉ. सुहास कुलकर्णी ने पेटेंट के कानूनी और तकनीकी पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया।
इस दौरान क्वेश्चन-आंसर का दौर भी चला। इसमें वक्ताओं ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों के सवालों के जवाब दिये।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।