श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।
शहडोल, 4 जनवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में आज मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में जिला चिकित्सालय शहडोल के एमडी डॉ. मुकुंद चतुर्वेदी एवं सीनियर डॉक्टर जी.एस. परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस को लेकर अपने-अपने विचार नर्सिंग स्टूडेंट्स के सामने रखे।
कार्यक्रम के अंत में दोनों अतिथियों ने कॉलेज कैंपस का निरीक्षण किया। कॉलेज के क्लासरूपम, लैब, वहां के उपकरणों को देखकर दोनों अतिथिगण काफी प्रभावित हुए।
कॉलेज में स्मार्टक्लासरूम और स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से कराई जा रही स्मार्ट एजूकेशन की अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई की भी तारीफ की। कॉलेज में उच्च गुणवत्तायुक्त पढ़ाई का वातावरण बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया।