श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की ओर से ग्राम धनेली में स्वच्छता एवं प्लास्टिक को कहो बाय-बाय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रायपुर, 29 जनवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को ग्राम धनेली में स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने संबंधी अभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन यूजीसी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया। कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित कोपल स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति उपाध्याय ने प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण और मनुष्यों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल मनुष्य ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी घातक है। प्लास्टिक मृदा प्रदूषण के लिए भी जिम्मेदार है। वातावरण को दूषित करने में प्लास्टिक बहुत बड़ा कारक है। इसलिये प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी को संकल्प लेना चाहिये।

इस अवसर पर रावतपुरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा रोड शो, नुक्कड़ नाटक और फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कला एवं मानविकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. हितेंद्र लौतरे, परमानंद साहू, प्रद्युम्न यादव, श्रद्धा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन के लिये यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) अंकुर अरुण कुलकर्णी ने समिति संचालकों एवं छात्रों को बधाई दी।