श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कुम्हारी में चल रहे “स्पोर्ट्स फीवर” का आज दूसरा दिन, पहले दिन खेले गए अलग-अलग खेल विधाओं के 12 मैच।
कुम्हारी, 6 फरवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कुम्हारी में बुधवार से शुरु हुए इंटर कैंपस टूर्नामेंट स्पोर्ट्स फीवर का आज दूसरा दिन है।
उद्घाटन दिन पर अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं के 12 मैच आयोजित किये गये।
स्पोर्ट्स फीवर टूर्नामेंट 8 फरवरी तक चलेगा। इसमें रावतपुरा इंस्टीट्यूट के अलग-अलग कॉलेजों के नर्सिंग, जीएनएम, फार्मेसी, बीएड, डीएड, बी. फार्मा और डी. फार्मा के करीब 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैँ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्था के निदेशक एम. के. श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की।
राष्ट्रगान और राज्यगीत के बाद टॉस उछालकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की गई।
टूर्नामेंट में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल और टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैँ।
स्पोर्ट्स फीवर के उद्घाटन दिन क्रिकेट (पुरुष एवं महिला), बॉलीवॉल (पुरुष एवं महिला), कबड्डी (पुरुष एवं महिला), टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला) की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
क्रिकेट में पहले दिन कुल चार मैच हुए जिनमें तीन मैच पुरुष वर्ग के बीच हुए। जबकि एक मैच महिला वर्ग का रहा।
क्रिकेट (पुरुष वर्ग) में पहले दिन डी. फार्मा सेकेंड ईयर, बी. फार्म थर्ड ईयर एवं बी. फार्मा चतुर्थ वर्ष के खिलाड़ी विजयी रहे।
क्रिकेट (महिला वर्ग) में हुए मैच में नर्सिंग की छात्राओं ने एजूकेशन की छात्राओं को हरा दिया।
कबड्डी में पहले दिन 2 मैच महिला वर्ग और तीन मैच पुरुष वर्ग के बीच हुए।
कबड्डी (महिला वर्ग) में नर्सिंग (ए) और एजूकेशन (ए) की छात्राओं ने जीत दर्ज की।
कबड्डी पुरुष वर्ग में बी. फार्मा तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष एवं एजूकेशन के छात्रों ने जीत दर्ज की।
बॉलीवॉल में टूर्नामेंट के पहले दिन 3 मैच आयोजित किये गये।
जिनमें से (पुरुष वर्ग) में डी. फार्मा के छात्र विजयी रही। जबकि बॉलीवॉल (महिला वर्ग) के दो मैचों में एजूकेशन एवं नर्सिंग की छात्राओं ने जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स फीवर के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कैंपस में मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं ने हूटिंग करके और तेज आवाज निकालकर अपने साथी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं में को चीयर किया और उनमें जोश भरा।
खेल प्रतियोगिता के उद्गाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक एम. के. श्रीवास्तव, फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. चंचलदीप कौर, बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रीति गुरनानी, एसआरआई स्कूल कुम्हारी की प्रिंसिपल आरती मिश्रा, उपनिदेशक (जनसंपर्क) माधो सिंह, संस्थान के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर भूषण मुले, कोच, शिक्षक, स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।