Sun. Apr 18th, 2021

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कुम्हारी में चल रहे स्पोर्ट्स फीवर का आज तीसरा दिन, क्रिकेट (पुरुष वर्ग) के फाइनल में आज भिड़ेंगे डी. फार्मा और बी. फार्मा के खिलाड़ी, एजूकेशन की छात्रा नूपुर का गोल्ड पक्का।

कुम्हारी, 7 फरवरी 2020

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कुम्हारी में चल रहे चार दिवसीय स्पोर्ट्स फीवर का आज तीसरा दिन है। आज क्रिकेट (पुरुष वर्ग) में फाइनल मैच की खिताबी भिड़ंत डी. फार्मा और बी. फार्मा के खिलाड़ियों के बीच होगी।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट (पुरुष वर्ग) के दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। जिसमें पहला सेमीफाइनल एजुकेशन टीम और बी.फार्मा के बीच खेला गया। इसमें बी.फार्मा फाइनल ईयर की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

क्रिकेट (पुरुष वर्ग) का दूसरा सेमीफाइनल मैच बी. फार्मा थर्ड ईयर और डी.फार्मा सेकेंड ईयर के छात्रों के बीच खेला गया। जिसमें डी.फार्मा सेकेंड ईयर के खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। बारिश के कारण क्रिकेट (महिला वर्ग) के मैच दूसरे दिन आयोजित नहीं किये जा सके।

स्पोर्ट्स फीवर के दूसरे दिन फार्मेसी, शिक्षा और नर्सिंग की छात्राओं के लिए शॉर्ट पुट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एजूकेशन की छात्रा नूपुर ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। एजूकेशन की ही छात्रा माहेश्वरी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। जबकि नर्सिंग की छात्रा जीविया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांच मेडल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

बारिश की वजह से प्रतियोगिता के दूसरे दिन जो मैच आयोजित नही किये जा सके, उनको आज तीसरे दिन खेला जाएगा। 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे स्पोर्ट्स फीवर का समापन कार्यक्रम है। जिसमें विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।

गौरतलब है कि 5 फरवरी से शुरु हुए इंटर कैंपस टूर्नामेंट स्पोर्ट्स फीवर में रावतपुरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के करीब 200 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter