कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में उतरा श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की तीन लाख रुपये की सहयोग राशि।
रायपुर, 2 अप्रैल 2020
परम श्रद्धेय परम पूज्यनीय संत शिरोमणि अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) के निर्देश पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जा रही निर्णायक लड़ाई में योगदान देते हुए तीन लाख रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है। ट्रस्ट का मानना है कि वैश्विक महामारी की चुनौतियों से जूझने के लिए दी गई ये छोटी सी सहायता राशि आमजन के सहयोग के काम आएगी।
अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) की सोच हमेशा से लोक कल्याण एवं सेवा भाव की रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो अथवा जन कल्याण से संबंधित कार्य हो। महाराज श्री के कुशल एवं यशस्वी नेतृत्व में जनसेवा के लिए श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट सदैव अग्रणी रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई सहयोग राशि को ट्रस्ट के तहत संचालित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, एसआरआई स्कूल, एसआरआई किड्स, बिलासा ब्लड बैंक एवं अन्य सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, सेवकों द्वारा किये गए अंशदान के जरिये इक्ट्ठा किया गया है।
संस्था प्रमुख श्री रविशंकर महाराज जी (श्री रावतपुरा सरकार) एवं श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भविष्य में भी इसी प्रकार के कल्याणार्थ कार्यों में ट्रस्ट हमेशा अग्रणी रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी का शीघ्र समाधान हो और आमजन को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिले।