जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने तस्वीर, पोस्टर, वीडियो के जरिये कोविड-19 से बचने का दिया सामाजिक संदेश।
जगदलपुर, 26 अप्रैल 2020
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमणकाल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को कोरोना वायरस से खुद बचने और दूसरों को भी इससे बचे रहने का जागरूकता संदेश दिया है।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा स्लोगन को थीम वाक्य बनाकर जेआईएन के स्टूडेंट्स ने स्लोगन, पोस्टर, वीडियो, तस्वीरों के जरिये कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का आह्वान किया है।
स्टूडेंट्स ने हर दो घंटे में साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने, मुंह पर मास्क बांधने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बिना वजह घर से नहीं निकलने का संदेश बड़े ही रोचक तरीके से दिया है।
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हाथों में स्टेयिंग सेफ एंड हेल्पिंग अदर्स ड्यूरिंग कोविड-19 सेफ इंडिया, होम, स्टे सेफ, हाथ धोना सुरक्षित रहना, अपने मुंह को मास्क से ढकें, सामाजिक दूरी का पालन करें जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में पकड़कर तस्वीरें खिंचवाईं और इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
कॉलेज की वेबसाइट और कॉलेज के यू-ट्यूब चैनल पर भी इन तस्वीरों को पोस्ट करके कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
स्टूडेंट्स ने वीडियो बनाकर आईएमसीआर की बताई गाइडलाइंस का पालन करने का लोगों से विनम्र अनुरोध किया है। नर्सिंग स्टूडेंट्स ने वॉट्सएप ग्रुप बनाकर अपने आस-पास के लोगों को उससे जोड़ा है। वॉट्सएप ग्रुप में नर्सिंग स्टूडेंट्स कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने, घर पर ही खुद का तापमान रिकॉर्ड करने और खाने-पीने में सावधानियां बरतने के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी मैसेज भी दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमणकाल में देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के समस्त नर्सिंग कॉलेजों में 22 मार्च से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।
प्रत्येक दिन कॉलेजों के प्रिंसिपल, स्टूडेंट्स से उनके स्वास्थ्य और शिक्षा की जानकारी लेते हैं। उसी आधार पर अगले दिन का कार्यक्रम तय किया जाता है। ऑनलाइन एजूकेशन के साथ-साथ संस्थान के प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी भी स्टूडेंट्स से इंटरनेट के जरिये मुखातिब होते हैं और स्टूडेंट्स का मनोबल बनाए रखते हैँ।
नर्सिंग स्टूडेंट्स के उठाए इन कदमों की संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चेरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित हैं। संस्थान में छात्र-छात्राओं को सिर्फ डिग्री लेने भर की शिक्षा ही नहीं दी जाती है बल्कि उन्हें मानवीयता और इंसानियत का भी बखूबी ज्ञान कराया जाता है।