Fri. May 8th, 2020

नर्सिंग में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स जल्द करें आवेदन, व्यापम ने घोषित की प्रवेश परीक्षा की तारीख।

रायपुर, 6 मई, 2020

छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित शासकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों के नर्सिंग पाठ्यक्रम (बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग) के प्रवेश वर्ष 2020-21 के लिए व्यापम ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

  1. बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2020 है। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 21 जून 2020 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी।
  2. एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2020 है। एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 28 जून 2020 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी।
  3. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2020 है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून 2020 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी।

बी.एससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपने शैक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग कोर्स के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों का होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। ऑफलाइन माध्यम से किया जाने वाला आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना फोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप से कोई गलती ना हो। एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने का अवसर नहीं दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग परीक्षा पैटर्न

  • प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
  • उत्तर गलत होने पर अंक नहीं काटे जाते है।
  • उत्तर सही होने पर 1 अंक दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter