श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में केक काटकर मनाया सद्गुरू का 52वां अवतरण दिवस।
शहडोल, 5 जुलाई 2020
ध्यानमूलं गुरोर्मूर्तिः पूजामूलं गुरो: पदम्।
मन्त्रमूलं गुरूवाक्यं मोक्षमूलं गुरो: कृपा।।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस श्लोक के साथ महाराज श्री रावतपुरा सरकार का 52वां अवतरण दिवस श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ शहडोल में पूरे भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास के बीच सादगी के साथ मनाया गया।
संस्थान के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर दीपक सिंह ने महाराज श्री के नाम का केक काटा और उपस्थित स्टाफ में प्रसाद के रूप में वितरित किया। कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष महाराज श्री रावतपुरा सरकार का जन्मदिवस सादगी के साथ मनाया गया।
सबसे पहले स्टाफ ने महाराज श्री की तस्वीर पर माला चढ़ाकर, दीप जलाकर पूजा अर्चना की। गुरू पूर्णिमा पर गुरु महिमा की आरती गाई गई। महाराज श्री की तस्वीर के आगे शीश झुकाकर बल, बुुद्धि और विवेक प्रदान करने की की कामना की गई।
इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने अपने-अपने घरों में रहते हुए मोबाइल पर महाराज श्री के जन्मदिवस के आयोजन को लाइव देखा। छात्राओं ने तस्वीर, पोस्टर और ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिये श्री रावतपुरा सरकार को जन्मदिवस की बधाई दी और उनसे आशीर्वाद मांगा।