Building “Atmanirbhar Bharat” by Shri Rawatpura Sarkar University
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर में कोरोना के इस महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा सैनिटाइजर मशीन बनाने का प्रयास किया गया | इस प्रयास को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय के यांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री आशीष कुमार साहू एवं श्री तरुण सोनवानी के द्वारा पेडल प्रेस बॉडी सेनीटाइजर मशीन का निर्माण किया गया | इस मशीन की खासियत यह है कि यह कम सैनिटाइजर लेने के साथ ही साथ बिना इलेक्ट्रिसिटी के मैनुअली काम करता है| इसमे मशीन मे लगे हुए पेडल को दबाने से सेनिटाईजर का फाग निकलता है जिससे यह पूरे शरीर को सेनीटाइज कर देता है | इस मशीन को बनाने मे विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के प्राचार्य डॉ. छबिराम मतावले का अमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा| विश्वविद्यालय परिसर मे आज दिनांक 07/09/2020 को इस सेनिटाईजेशन मशीन की स्थापना किया गया एवं उद्घाटन डॉ.जे.के उपाध्याय , उपाध्यक्ष, श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स एवं श्री पी. सी. मिश्रा, कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स
के कर कमलों द्वारा किया गया तथा भविष्य में मशीन की कार्य शीलता बनी रहे यह आशीर्वाद प्रदान किए | उद्घाटन समारोह मे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे|
इस मशीन को बनाने मे विश्वविद्यालय के डायरेक्टर श्री अतुल तिवारी जी का भी अमूल्य योगदान रहा| उन्होंने इस कार्य के लिए इंजीनियरिंग विभाग की सराहना की तथा विशेष बधाई दिया|