बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, बिलासपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर नुक्कड़ सभा का आयोजन
रायपुर बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, बिलासपुर में अध्ययनरत जी.एन.एम. प्रथम व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुदायिक नर्सिंग ट्रेनिंग के दौरान बिल्हा सामुदायिक केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्या केन्द्रा के ग्रामीण क्षेत्र में “विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 2021” के उपलक्ष्य में नुक्कड नाटक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के अंतर्गत लोगो को धूम्रपान से होने वाले शारिरिक नुकसान , परिवार एवं समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी ।
लोगो द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा किये गए इस प्रयास की सराहना की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री सीमा पटेल सह. प्राध्यापक व सुश्री दिव्या ठाकुर ट्यूटर द्वारा सहयोग किया। विश्व धूम्रपान दिवस 2021 को भलीभांति व कैसे आयोजित करना है का निर्देश प्राचार्या श्रीमती वीणा चौहान द्वारा दिया गया था। इस सफल आयेजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंटिटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय के द्वारा नासा नही करने का संदेश देते हुए सभीछात्र-छात्राओं व स्टफ को जागरूकता फैलाने के लिए बधाई दी है।