मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर महाराज जी के पावन सानिध्य में लेम्प लाइटिंग का आयोजन
रायपुर – मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर महाराज जी के पावन सानिध्य में लेम्प लाइटिंग का आयोजन किया गया है | जिसके तहत टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, कुम्हारी में जी.एन.एम एवं बी एस सी नर्सिंग संकाय के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का लेम्प लाइटिंग एवं बी एस सी नर्सिंग के छात्रों को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2021 को किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी प्रोफ़ेसर वंदना चंसोरिया रजिस्ट्रार( सी जी एन आर सी) रायपुर तथा प्रोफ़ेसर रमा राजेश गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज शामिल होंगे | कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय उपस्तिथ रहेंगे | कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जलती केंडल हाथो में ले कर शपथ ग्रहण किया जाएगा । मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य श्रीमति दीपा द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी ।लेम्प लाइटिंग कार्यक्रम को लेकर छात्रों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति की जाएगी उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपा द्वारा दी गई।