Sat. Apr 17th, 2021

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी महाविद्याल के छात्र सोनू सोनकर GPAT में 133 ऑल इंडिया रेंक के साथ प्रवीण्य सूची में शामिल

रायपुर – श्री रावतपुरा सरकार फॉर्मेसी इंस्टिट्यूट महाविद्याल के छात्र सोनू सोनकर GPAT में 133 ऑल इंडिया रेंक प्रवीण्य सूची में शामिल होकर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी का नाम भी रौशन किया | छात्र सोनू सोनकर ने NTA द्वारा आयोजित परीक्षा GPAT में 133 ऑल इंडिया रेंक हासिल किया | उनकी इस सफलता परिवार में ख़ुशी माहौल है | छात्र सोनू सोनकर के पिता श्री पुनीतराम ने ख़ुशी जाहिर करते हुए श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के सभी स्टाफ को बधाई दी |

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ .जे के उपाध्याय ने संस्थान की इस बड़ी उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए छात्र , कैंपस डायरेक्टर, फॉर्मेसी प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को बधाइयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter