श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग महाराजपुर मंडला में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग महाराजपुर मंडला में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया जिसमे बी एस सी नर्सिंग और जी एन एम् नर्सिंग के छात्रों दवरा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम में पमुख रूप से पोस्टर स्लोगन नाटक एवं भाषण देकर लोगों को टीवी के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही रोकथाम के भी बारे में जागरूक किया| इस आयोजन में छात्र छत्राओ सहित टीचर भी उपस्तिथ रहे | सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यछ डॉ जे उपाधयाय ने सुभकामनाए दी |