श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में ब्लड डोनेशन कैंप का अयोजन…
शहडोल || अनंत चतुर्दशी के अवसर पर परमपूज्य संत शिरोमणि रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज व शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के साथ छात्रों ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया|
इस कैंप का थीम “रक्तदान महादान” था |
इस थीम पर रावतपुरा नर्सिंग के छात्रों ने स्किट के माध्यम से लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागृत किया व रक्तदान के महत्व को अवगत कराया |
Read More :श्री रावतपुरा सरकार फार्मेसी संस्थान, कुम्हारी में मटेरियोविजिलेंस कार्यक्रम पर इंटरैक्टिव सेशन
खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड की आवश्यकता पड़ जाती है।
महाविद्यालय के डीन. व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की उपस्तिथि में कार्यकर्म पूर्ण हुआ|
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के .उपध्याय जी ने संस्थान के महाविद्यालय के डीन. और जिला. अस्पताल के सिविल सर्जन, छात्रों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|