हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद देश को दिलाया 11वां मेडल…
पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार सुबह भारत को प्रवीण कुमार Sport Class T44 ने पुरुष ऊंची कूद T64 इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अपना दूसरा मुकाबला जीता।
8 वर्षीय प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाई और देश को 11 वां मेडल दिलाया। टोक्यों पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में भारत का ये चौथा मेडल भी है।
इससे पहले ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शरद कुमार को कांस्य मिला था। वहीं निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था।