श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सीपेट रायपुर में सीखीं उद्यमिता विकास की बारीकियां।
रायपुर, 14 अक्टूबर
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत सीपेट (Central Institute of Plastics Engineering & Technology, Raipur) का दौरा किया।
सीपेट रायपुर में पहले से संचालित उधमिता विकास कार्यक्रम में मीडियम, स्मॉल एंड माइक्रो इंडस्ट्रीज के सहायक निदेशक श्री अरविंद तिवारी ने छात्रों को उद्यमिता विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के प्राध्यापक श्री ओम प्रकाश ठाकरे, अखंड प्रताप सिंह, दिव्या सिन्हा, मनीष वर्मा,आशीष साहू तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत सीपेट (Central Institute of Plastics Engineering & Technology, Raipur) के प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को प्रोसेसिंग एवं टूल रूम लैब में इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन, सी एन सी मोल्डिंग मशीन , लेथ मशीन वायर कट इलेक्ट्रो डिस्चार्ज मशीन एवं अनेक सॉफ्टवेयर कर बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं कार्यक्रम समापन के दौरान सिपेट संचालक ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।