Fri. Nov 29th, 2019

उन्नत भारत अभियान के दूसरे चरण में एसआरयू ने गोद लिए गांवों के 5 सरकारी स्कूलों में बांटे ग्रीन बोर्ड।

रायपुर, 19 नवंबर

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, धनेली ने उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गांवों का कायाकल्प करना शुरु कर दिया है।

अभियान के दूसरे चरण में एसआरयू ने गोद लिए 5 गांवों के सरकारी स्कूलों में ग्रीन बोर्ड का वितरण किया। ग्रीन बोर्ड वितरण कार्यक्रम की  शुरुआत सिवनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई।

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की टीम ने सिवनी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. साहू को ग्रीन बोर्ड भेंट कर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाएं दीं।

यूनिवर्सिटी की टीम ने धुसेरा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक डी. आर. साहू से मिलकर उन्हें ग्रीन बोर्ड प्रदान किये। इसके पश्चात ग्राम भटगांव के प्राथमिक शाला में ग्रीन बोर्ड का वितरण किया गया।

धनेली और बोरियाकलां की प्राथमिक शालाओं में ग्रीन बोर्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी विद्यालयों में प्रधान पाठक और प्राचार्यों को दी गई।

 उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठकों एवं प्राचार्यों ने यूनिवर्सिटी से गई टीम का सहृदय ज्ञापन किया । उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुभूति कोशले , डॉ. अभिषेक कुमार दुबे , श्री थानेश्वर गिरी , श्री परमानंद साहू , श्री मती नीति पांडेय , सुश्री श्रद्धा उपाध्याय , दुर्गेश्वरी के द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter