श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की बड़ी उपलब्धि, प्लेसमेंट कैंप में संस्था के 26 स्टूडेंट्स का चयन।

अटल नगर, 28 नवंबर
अटल नगर, 28 नवंबर
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के तहत संचालित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है।

गुरुवार को सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से अटल नगर स्थित श्री रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 57 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और पर्सनेलिटी टेस्ट के बाद रावतपुरा ग्रुप के 26 नर्सिंग स्टूडेंट्स का चयन सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए हुआ है।

रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में कैंपस प्लेसमेंट के लिए सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओऱ से मुख्य प्रबंधक तलविंदर सिंह, डॉक्टर किरन सिंह अग्रवाल, डॉक्टर विकास कुमार साहू उपस्थित रहे।

अस्पताल की ओऱ से आयोजित सभी तरह की परीक्षाओं के हर राउंड में रावतपुरा नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सभी सवालों का सही जवाब दिया। विद्यार्थियों की हाजिर जवाबी और नॉलेज से प्रभावित आयोजकों ने संस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स अन्य कॉलेजों की तुलना में बेहतर हैँ।

प्लेसमेंट कैंप में 26 स्टूडेंट्स का चयन होने पर संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. जे.के. उपाध्याय ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैँ। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा एवं प्लेसमेंट ऑफिसर दीप शर्मा द्वारा किया गया। कोर्स पूरा करने के बाद चयनित छात्र सोनी हॉस्पिटल में अपनी नौकरी ज्वॉइन करेंगे।