श्री किड्स बिरगांव एवं श्री किड्स सड्डू में सांता क्लॉज बने बच्चों ने कैरल सांग गाकर सेलिब्रेट किया क्रिसमस।
रायपुर, 23 दिसंबर
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के तहत संचालित प्री प्राइमरी स्कूलों की श्री किड्स बिरगांव ब्रांच एवं श्री किड्स सड्डू ब्रांच में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया गया।
श्री किड्स में बच्चों ने क्रिसमस ट्री को शानदार तरीके से सजाया। इस दौरान एक बच्ची ने मदर मैरी का रूप धारण किया और ईसा मसीह के जन्म की झांकी सजाई।
सांता क्लॉज की वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर कैरल सॉंग गाया और एक दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर क्रिसमस की बधाईयां दीं।
इस अवसर पर श्री किड्स की शाखा प्रमुखों द्वारा क्रिसमस का महत्व और प्रभु यीशु की जीवनी को पढ़कर सुनाया। शाखा प्रमुख ने प्रभु यीशु के जन्म की कहानी, मदर मैरी, और सांता क्लॉज से जुड़े प्रसंगों को रोचक अंदाज में सुनाया।
सांता क्लॉज बने बच्चों ने एक बड़े मोजे में से उपहार निकालकर अपने नन्हें मुन्ने साथियों को भेंट किये।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर खाना बनाने की प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शेफ बनकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।
गीत संगीत और कैरल सांग के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके साथ ही सभी श्री किड्स स्कूलों की शाखाों में सात दिवसीय विंटर वैकेशन की घोषणा कर दी गई।