श्री रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नवा रायपुर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन।
रायपुर, श्री रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग नवा रायपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गई।
विदाई समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंपस के निदेशक अनिल श्रीवास्तव रहे।
फेयरवेल पार्टी में शामिल सीनियर छात्रों ने मंच पर आकर कॉलेज और पढ़ाई को लेकर अपने अनुभव जूनियर छात्रों के साथ साझा किये। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया।
मिस्टर हैंडसम और मिस स्माइल का खिताब प्रदान किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने विदाई ले रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेशा मानव सेवा से जुड़ा है। इसलिये अपने पेशे के धर्म को नहीं भूलना चाहिये।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। बॉलीवुड गानों पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कीं।
सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग करके स्टूडेंट्स ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम के अंत में फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को जूनियर्स की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज के बाद कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।