श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शहडोल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
शहडोल, 27 जनवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में 71वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
26 जनवरी पर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने बैंड की धुन पर रीवा रोड पर प्रभात फेरी निकाली।
प्रभात फेरी के बाद कॉलेज के सीएओ दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल, टीचर और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग एवं जीएऩएम नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। देशभक्ति आधारित गीतों पर सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य पेश किये गये।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस का महत्व और उसका इतिहास बताया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।