श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गूंजा “जय हो”, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम ने बांधा समां।
नवा रायपुर, 27 जनवरी 2020
26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नवा रायपुर में भारत माता की जय का जोरदार जयघोष हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह में इंस्टीट्यूट के निदेशक ए.के. श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियरिंग, एमबीए, बीएड, नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
जय हो गाने पर पूरा कैंपस देशभक्ति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का संचालन रूपम जैन हाजरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसआरआईटी के प्रिंसिपल के. एल. मोतघरे, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा, बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल कर्मिष्ठ शंभरकर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।