बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई गुरू पूर्णिमा, छात्राओं ने पोस्टर, पेंटिंग के जरिए महाराज श्री को दिया जन्मदिवस का बधाई संदेश।
बिलासपुर, 5 जुलाई 2020
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर में पूजा पाठ का आयोजन किया गया। बीआईएन की प्रिंसिपल वीना चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और अन्य स्टाफ ने सद्गुरू श्री रावतपुरा सरकार की तस्वीर की पूजा कर आरती उतारी।
गुरू पूर्णिमा के दिन ही अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) का 52वां जन्मदिवस भी था। कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष महाराज श्री रावतपुरा सरकार का प्राक्ट्योत्सव सादगी के साथ मनाया गया।
बीआईएन की स्टूडेंट्स ने महाराज श्री रावतपुरा सरकार की पेंटिंग, पोस्टर और उनका कैरीकेचर बनाकर श्रद्धा भाव दिखाया। छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर और उन पर महाराज श्री की तस्वीर उकेरकर उनकी लंबी आयु की कामना की।
कोरोना वायरस की वजह से संस्थान में चुनिंदा लोगों को ही आने की अनुमति दी गई। छात्राओं ने अपने घरों पर रहते हुए ही वॉट्सएप, ई-मेल के जरिए अपने बनाए पोस्टर, पेंटिंग और कैरीकेचर संस्थान को भिजवाए।