Sat. Sep 26th, 2020

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन

आज दिनांक 15 सितंबर 2020 को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन आभासी (ऑनलाईन) माध्यम से किया गया | परम विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज को प्रणाम कर एवं भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई| अभियंता दिवस हर वर्ष भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद मे मनाया जाता है, वे एक कुशल सिविल इंजीनियर थे| इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेक्निकल पोस्टर मेकिंग, वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट बनाना, सिंगिंग, डांसिंग, रंगोली के साथ ही साथ टेक्निकल एंड जनरल अवेयरनेस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपने कला एवं ज्ञान का खुबसूरत प्रदर्शन आभासी माध्यम से किया|

इंजीनियरिंग विभाग के प्राचार्य डॉ. छबिराम मतावले ने इंजीनियर को समस्या का समाधान कर्ता एवं अविष्कारक बताया जिसका समाज तथा देश के विकाश मे अमूल्य भूमिका रहता है| पहली बार तरह का कार्यक्रम आभासी माध्यम से किया गया, इसे सफल बनाने मे इंजीनियरिंग विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं विज्ञान विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. आशिष सरकार का भी अमूल्य सहयोग रहा| सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भी आभासी माध्यम से उपस्थित रहे|
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन के लिए निदेशक श्री अतुल तिवारी ने इंजीनियरिंग विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter