श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में मनाया गया 60वां फार्मासिस्ट दिवस…
रायपुर || श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर के फॉमॉडलर्मेसी विभाग द्वारा दिनांक 25-09-2021 दिन शनिवार को विश्व “फार्मेसी दिवस” मनाया गया तथा विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज को प्रणाम कर उनके आशीर्वाद के साथ व विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर श्री राजीव माथुर जी की प्रेरणा से हुआ।
इस कार्यक्रम के लिए उचित दिशा निर्देश व मार्गदर्शन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेश कुमार पाठक जी द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के गणमान्य द्वारा प्रेरित होकर फॉर्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ मनमोहन सिंह जी एवं अदिति गिरी गोश्वामी जी ने कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत भाषण से किया।
Read More:कुम्हारी में हुआ ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ का आयोजन…
तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पाठक जी को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया । डॉ. पाठक जी ने सारगर्भित उद्बोधन से सबके उत्साह को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में सभी विभाग के प्राचार्य, विभाग अध्यक्ष, अध्यापक गण, आदरणीय रजिस्ट्रार सर श्री आर.डी दीवेदी जी,नान शैक्षणिक स्टाफ़ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. स्वर्णलता सराफ जी रही उन्होंने कोविड के महामारी के समय फार्मेसी के महत्वपूर्ण योगदान को तथा आने वाले भविष्य में फार्मेसी के महत्व को बताया। रंगोली, मॉडल, पोस्टर, निबंध, क्विज, स्लोगन, स्पीच जैसे प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे बी. फार्मेसी व डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने हिसा लिया |
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लैब डेकोरेशन में प्रथम होमराज एवं समुह, पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम चेन्नी निर्मलकर, प्रतियोगिता प्रथम अरुण एवं समुह, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम जयदेव एवं समूह, रूचि जैन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इन्हें भी देखे : 10 मिनट के अंदर डेढ़ लीटर कोका-कोला पी गया शख्स, हुई मौत…जाने क्या थी वजह…
तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के आदरणीय प्रो. चांसलर श्री राजीव माथुर सर ने इस कार्यक्रम के विषय की महत्ता को अपने प्रभावशाली शब्दों द्वारा सबको समझाया, माथुर जी ने डॉ स्वर्णलाता सराफ जी को अपने अमूल्य समय देने व इस महत्वपूर्ण विषय पर उद्बोधन के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से गीता साहू जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इन्हें भी देखे : 4 पहियों वाला फूलरथ बना रहे 150 कारीगर…
कार्यक्रम का सफल संचालन फॉर्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. मनमोहन सिंह जांगड़े जी के दिशा निर्देश में हुआ, जिसमें फार्मेसी विभाग के समस्त सहायक अध्यापक एवं शैक्षणिक स्टाफ ने अपना अतुलनीय योगदान दिया।
इन्हें भी देखे : 12 साल की उम्र में बन चुका करोड़पति, बनाया NFT…
इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फॉर्मेसी विभाग के समस्त स्टाफ को यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजेश कुमार पाठक जी व यूनिवर्सिटी के निर्देशक श्री अतुल कुमार तिवारी जी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।