श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में गांधी जयंती पर आयोजन …
शहडोल- रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज में गांधी के आदर्शवादी विचारों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया .
READ MORE:श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स रावतपुराधाम में गांधी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन …
छात्रों ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बापू की जीवनी के बारे में सभी को परिचित करवाया.क्लीनिकल प्रशिक्षण हेतु गए छात्रों ने चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया, अपने कॉलेज कैंपस के आसपास के जगहों में भ्रमण कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया.
बापू के भारत के लिए उपयोगी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की कर्मठ भाव से शपथ लिया इस शपथ को जीवन में उतारने के लिए सभी छात्रों ने कर्मठता दिखाई .
एक हाल में उपस्थित होकर सभी ने बापू के जीवन में लिए गए संकल्पों को आगे बढ़ाने की शपथ ली.
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के. उपध्याय जी ने संस्थान के मुख्य प्रशानिक अधिकारी , प्रचार्य व सभी स्टाफ और छात्र – छात्राओं को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|