हैंडबॉल (मेन्स) इंटर कॉलेज कॉम्पिटीशन में रावतपुरा कॉलेज ने मारी बाजी, पैलोटी कॉलेज को 22-12 से हराया।
नया रायपुर, 16 नवंबर 2018
उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के तत्वावधान में नया रायपुर में आयोजित कराई गई दो दिवसीय इंटर कॉलेज हैंडबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन ने बाजी मारी है। फाइनल मैच में रावतपुरा कॉलेज की टीम ने पैलोटी कॉलेज की टीम को 22-12 से मात दी। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का खिताब रावतपुरा कॉलेज के मनीष चन्द्राकर को मिला है। जबकि बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार रावतपुरा कॉलेज के ही आशीष कुशवाहा को हासिल हुआ है।
प्रतियोगिता के पहले दिन छह मैच खेले गए जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला पैलोटी महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय आरंग के बीच खेला गया। जिसमें पैलोटी महाविद्यालय ने आरंग को 21/17 से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल मैच श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय और शासकीय धमतरी महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें रावतपुरा कॉलेज ने धमतरी महाविद्यालय को 11-0 से पराजित किया। इंटर कॉलेज हैंडबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय और पैलोटी महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें रावतपुरा कॉलेज की टीम ने 22-12 अंकों के साथ जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर रावतपुरा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हेमंत कुमार पाण्डेय, महासमुंद के शासकीय महाविद्यालय से आए खेल अधिकारी डॉ. रवीन्द्रनाथ मिश्रा, हैंडबॉल टीम के सचिव मो. इमरान खान, रावतपुरा फिजिकल एजूकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल कर्मिष्ठ संभरकर, पैलोटी कॉलेज के स्पोर्टस ऑफिसर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के दौरान ही पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की हैंडबॉल टीम का भी गठन किया गया है।