श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में व्यक्तित्व विकास एवं करियर नियोजन पर कार्यशाला का आयोजन।
रायपुर, 20 नवंबर
धनेली स्थित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में बुधवार को व्यक्तित्व विकास एवं करियर नियोजन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन आईआईटी कानपुर एवं डीसी क्रैकर के द्वारा संयुक्त रूप से एसआरयू के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रशिक्षक नियाज़ कुरैशी द्वारा किया गया। एसआरयू के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. ए.ए. कुलकर्णी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और करियर नियोजन संबंधी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
वक्ताओं ने देश के सफल उद्योगपतियों, सफल प्रशासकों और सफल राजनेताओं की सफलता कहानियों और उनके जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी दी। खुद पर विश्वाल रखने और किसी भी काम को छोटा न मानकर काम करने और आगे बढ़ते रहने की सीख वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को दी।
कार्यशाला के दौरान एक विशेष परीक्षा भी ली गई जिसमें चयनित स्टूडेंट्स को कार्यशाला के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए आईआईटी कानपुर भेजा जाएगा।
एसआरयू के कुलपति प्रो. डॉ. ए.ए. कुलकर्णी ने कार्यशाला को बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से छात्रों को अपनी पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी। एसआरयू के निदेशक अतुल तिवारी ने आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सी. आर. मतावले द्वारा किया गया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग, साइंस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं अन्य विभाग के शिक्षकगण उपस्थित रहे।