छत्तीसगढ़ स्टेट कुराश चैंपियनशिप का आयोजन, श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के खिलाडिय़ों का जबर्दस्त प्रदर्शन …
रायपुर/कुम्हारी – नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन और रायपुर जिला कुराश एसोसिएशन द्वारा कुराश चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा। खिलाड़ी अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन करते हुए दुर्ग जिले के लिए 3 स्वर्ण 5 रजत पदक प्राप्त कर शाला परिषद सहित दुर्ग जिले का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रौशन किया.
बता दे कि श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के खिलाङी निरंतर उच्चत्तम खेल का प्रदर्शन कर अपनी छाप पूरे प्रदेश में छोड़ते आये है . श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है . पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर नतीजा है कुराश चैंपियनशिप में स्कूल के छात्रों ने 3 स्वर्ण 5 रजत पदक हासिल किया है।
READ MORE : दिव्यांगों के सशक्तीकरण ने बढ़ाया मान, छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार..
मैडल प्राप्त खिलाडियों की सूची
1)सौम्या गिरी गोस्वामी(स्वर्ण)
2) राजीव चक्रधारी (स्वर्ण)
3)विवेक शर्मा(स्वर्ण)
4)आर्यन चहल(रजत)
5)खुशी दुबे (रजत)
6)साक्षी हुड्डा(रजत)
7)हर्षिता यादव(रजत)
8)पारुल वर्मा(रजत)
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के. उपध्याय जी, डायरेक्टर एम .के .श्रीवास्तव और एस. आर. आई स्कूल कुम्हारी की प्रधानाचार्या आराती मिश्रा ने पदक प्राप्त खिलाडियों को शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की .