विराट कोहली को हटाया गया कप्तान के पद से, ये होगे नये कप्तान..
विराट कोहली को बीसीसीआई ने भारत की वनडे टीम के कप्तान की कमान से हटा दिया है। नए कप्तान के तौर पर अब उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी है। ख़बर के अनुसार बीसीसीआई कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया और फिर बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया, लेकिन ऐसा मन जा रहा हैं की विराट का मन कप्तानी छोड़ने का नहीं था। इसलिए कोहली ने इस्तीफा भी नहीं दिया था। अब उनकी जगह रोहित को वनडे की कप्तानी सौंपी गई है। कोहली पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ चुके थे।
वही बोर्ड ने यह फैसला 2023 में भारत की मेजबानी में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है। हालांकि अब तक कोहली ने इस पर कुछ बयान नहीं दिया है। ख़बर के अनुसार , कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। कमेटी ने तभी यह फैसला कर लिया था,जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
बीसीसीआई सम्मान के साथ रुख़सती देना चाहता था
विराट कोहली करीब 5 साल से टीम की कमान संभाल रहे हैं। और ऐसे में कमेटी उन्हें आदर के साथ रुख़सती देना चाहती थी। इसलिए उन्हों मौका भी दिया, लेकिन अंत में कमेटी को अपना फैसला लेना पड़ा और कोहली को कप्तान के पद से हटा दिया गया । कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार दास्तां रहा है। टीम ने 95 वनडे मैच खेले, जिसमें से 65 जीते और 27 हारे। तीन टाई रहे या नतीजा नहीं निकल सका। टीम का जीत का प्रतिशत 68 रहा। हालांकि, वे टीम को कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे।