श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ क्रीडा प्रतियोगिता, छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन…
झाँसी|| श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में बाल दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत देवपूजन से की गई . खेलकूद की प्रतियोगिताओं में छात्रों द्वारा दौड़, बैडमिंटन, खो खो, शतरंज ,कैरम, कुर्सी दौड़ सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में (एलडीएम) पंजाब नेशनल बैंक अरुण कुमार की उपस्थिति रही. संस्थान प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने सभी छात्रों को खेलकूद के महत्व को समझाते हुए प्रतिभागिता पर जोर दिया. फार्मेसी, शिक्षा एवं आईटीआई के छात्रों ने भाग लेते हुए टीम भावना का परिचय दिया।
READ MORE :इस देश की महिलाये चलती है अपनी हुकूमत…
म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान -बॉबी (बी फार्म फर्स्ट ईयर)
- द्वितीय स्थान -विमलेश (बी फार्म सेकंड ईयर)
- तृतीय स्थान- नीरज यादव (बी फॉर्म फर्स्ट ईयर)
शतरंज प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान –वीरेंद्र
- द्वितीय स्थान -शोएब
- तृतीय स्थान- अंकित बी फार्म फर्स्ट ईयर के द्वारा प्राप्त किया.
बैडमिंटन प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान- शिवम शिवहरे (बी फार्म थर्ड ईयर )
- द्वितीय स्थान -अभय कुमार
बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान -सोनालिका
- द्वितीय स्थान- रुक्मन
कैरम प्रतियोगिता छात्र वर्ग में
- प्रथम अंकित सोनी बी एड,
- द्वितीय स्थान नीरज
कैरम प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में
- प्रथम स्थान – दीप्ति श्रीवास्तव (बी एड)
द्वितीय स्थान रोज़ी प्राप्त किया .
खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग टीम ए एवं गर्ल्स में टीम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
लेमन रेस छात्र वर्ग प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान – अमरजीत
- द्वितीय स्थान – प्रियांशु
- तृतीय स्थान- शोएब प्राप्त किया.
जबकि छात्रा वर्ग ने
- प्रथम स्थान – अभिलाषा
- द्वितीय स्थान – स्मिता
- तृतीय स्थान – रोज़ी ,अंजू ने प्राप्त किया.
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्र वर्ग में
- प्रथम स्थान – आकाश
- द्वितीय स्थान – अंकित स्थान
- तृतीय स्थान – अभिषेक
जबकि बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में
- प्रथम स्थान – अभिलाषा
- द्वितीय स्थान – सोनालिका
- तृतीय स्थान -रोज़ी ने प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता सभी स्टाफ व छात्र-छात्रों के सहयोग एवं परस्पर सयोंजन से प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ.जे.के. उपध्याय जी ने संस्थान के मुख्य प्रशानिक अधिकारी, प्रचार्य व सभी स्टाफ और छात्र–छात्राओं को सफल प्रतियोगिता की शुभकामनाएँ दी|