श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन, नवीन ऊर्जा श्रोतों पर छात्रों ने रखे अपने विचार
रायपुर, 15 अप्रैल
अटल नगर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआरआईटी) में ऊर्जा संरक्षण एवं अक्षय ऊर्जा श्रोतों पर गोष्ठी एवं एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में एसआरआईटी के इंजीनियरिंग ब्रांच के 350 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में ऊर्जा संरक्षण एवं गैर परम्परागत ऊर्जा विकास विषय पर मॉडल निर्माण, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ऊर्जा संरक्षण एवं नव विचार विषय पर अपने उत्कृष्ठ मॉडल प्रदर्शित करने पर कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर की छात्रा छाया देवांगन एवं छात्र राजेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की तुलेश्वरी साहू एवं अरविंद साहू को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा दीप्ती सरियाम को हासिल हुआ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र केशव प्रथम, तुलेन्द्र द्वितीय और पर्व पाठक तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा तर्पना देवांगन प्रथम, छाया देवांगन द्वितीय और अंजली सोनवानी तीसरे स्थान पर रहीं।
कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक हेमंत कुमार पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसआरआईटी के इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष, टीचर्स एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।