Tue. May 24th, 2022

हर्षोल्लास से मनाई वसंत पंचमी, मां सरस्वती के जयकारे लगाए…

नया रायपुर || शनिवार को श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप इंस्टिट्यूशन ऑफ नया रायपुर में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया। नया रायपुर कैंपस निदेशक ए.के.श्री वास्तव दीप प्रज्ज्वलन किया . इस अवसर नर्सिंग प्राचार्या डॉ. कीर्ति शर्मा, प्राचार्य बी.एड. डॉ. ब्रिजेश यादव, प्राचार्या –बी.पी.एड डॉ. ख्याति शर्मा और सभी स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए.


join WhatsApp group


इस अवसर पर निदेशक ए.के.श्री वास्तव ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है.

READ MORE : बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व…

इस अवसर पर सभी स्टाफ और छात्र-छात्रों द्वारा कैंपस में वृक्षारोपण किया गयाइसके साथ ही कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ|
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्थान के निदेशक, प्राचार्य व सभी स्टाफ को वसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी.








You may have missed

Subscribe To Our Newsletter

[mc4wp_form id="69"]