श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ ”द्वितीय वर्कशॉप” का आयोजन, 51 छात्रों के साथ कई शिक्षक शामिल…
रायपुर || श्री रावतपुरा सरकार विद्यालय में द्वितीय ”स्टूडेंट विजिट” कार्यक्रम में “केमिस्ट्री लैब वर्कशॉप” का किया गया आयोजन। विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम शुक्रवार 11 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्रों के साथ शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप इंस्टिट्यूशन ऑफ जबलपुर नर्सिंग में मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व…
इस कार्यक्रम का आयोजन कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के नरेश चतुर्वेदानी रहे। जिन्होंने छात्रों के साथ रासायनिक विज्ञान, प्रयोगशाला पर चर्चा की और उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया।
Read More:-हर्षोल्लास से मनाई वसंत पंचमी, मां सरस्वती के जयकारे लगाए…
पुरे कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड धमतरी के प्रचार्य आर. के. पाठकर मौज़ूद रहे और इसमें लगभग 51 छात्रों के साथ कई शिक्षक शामिल हुए, इसी दौरान सभी छात्रों और शिक्षकों ने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय कैंपस भ्रमण किया, विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर एवं केमिस्ट्री लैब में ट्राईटेशन का प्रैक्टिकल कराया गया इसी के साथ इंजीनियरिंग एवं अन्य रिसर्च लैब विजिट कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह, उपकुलसचिव भानु प्रताप सिंह, मार्केटिंग प्रमुख योगेश वैरागड़े द्वारा किया गया और विभाग के विभिन्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
Read More:-रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शहडोल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व…
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों को डिजिटल प्रमाण पत्र , डायरी, कलेंडर और प्रसाद का वितरण किया गया।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्थान के कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह एवं संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को इस सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी..