श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शहडोल में बिखरे डांडिया और गरबा के रंग।
शहडोल, 4 अक्टूबर 19
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल में नवरात्रि की छटा बिखरी हुई है। नवरात्रि के छठे दिन इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने गरबा नृत्य किया और डांडिया खेला।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी नर्सिंग छात्राओं ने इंस्टीट्यूट परिसर में गोल-गोल घूमकर गरबा नृत्य किया। वहीं रंगीन कुर्ते और धोती पहने छात्रों ने जमकर डांडिया खेला।
रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शहडोल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल किया जाता है। ज्यादातर विद्यार्थी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
त्योहार के मौसम में विद्यार्थियों को घर की कमी महसूस न हो और वे सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों से वंचित न रहे। इसके लिए इंस्टीट्यूट परिसर में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते रहते हैं।