श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मनाया गया मातृभाषा दिवस, “वर्तमान में मातृभाषा की उपयुक्तता” विषय पर आयोजित की गई वाद-विवाद प्रतियोगिता।

रायपुर, 22 फरवरी 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नया रायपुर में बीते शनिवार को मातृभाषा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एसआरआईटी में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय “वर्तमान में मातृभाषा की उपयुक्तता” रखा गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग ब्रांचों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में श्रीटेक के प्रिंसिपल
एल., मोटगेरा, रजिस्ट्रार रूपम जैन हाजरा, गणित विभाग के एचओडी सीपी देवांगन, कम्प्यूटर साइंस के एचओडी विवेक सिन्हा, सुनंदा दास, गार्गी रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने वर्तमान में मातृभाषा की उपयोगिता एवं उपयुक्तता को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कई विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए मातृभाषा का इतिहास और उसकी गरिमा को बताया, जिसे निर्णायक मंडल द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्प्यूटर साइंस छठवें सेमेस्टर के छात्र मेशराम साहू ने की। कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका प्रोफेसर स्वाति ठाकुर के द्वारा निभाई गई।
