श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल के जीएनएम थर्ड ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी……
रायपुर- एन आर सी भोपाल ने जीएनएम थर्ड ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत शहडोल में अध्ययनरत शत प्रतिशत छात्र पास हुए एक बार फिर शहडोल का परसेंटेज 100% रहा, रावतपुरा शहडोल अब शिक्षा के क्षेत्र में और रिजल्ट के क्षेत्र में नई कहानी बनने को तैयार है ,दूसरी संस्थाओं में जब रिजल्ट आता है यह पूछा जाता है कितने बच्चे पास हुए परंतु रावतपुरा शहडोल में जब कभी रिजल्ट जारी होता है तो सभी उत्सुकता से पूछते हैं कितने बच्चे फेल हुए परंतु जवाब यही होता है जीरो, यह सब कुछ संभव पाया हो पाया केवल संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय के सफल नेतृत्व के कारण. उपाध्यक्ष सर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के कारण शहडोल संस्थान आगे बढ़ रही है. इस बार के रिजल्ट पर संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय के द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई सभी शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दिया..
रावतपुरा संस्थान के सभी अधिकारी ग्रुप एडमिन डायरेक्टर बी जी बंग एवं नर्सिंग के सहायक संचालक प्रमोद कुमार पांडे के निर्देशन में संस्था में शिक्षण का कार्य उत्कृष्टता की ओर रहा है जिसके लिए शहडोल संस्थान सभी की आभारी है.
इस सत्र में उत्कृष्ट आने वाले छात्रों की सूची है.
1– बबली सेन…81% प्रथम स्थान..
2… पूजा सिंह..79% दूसरा स्थान
3… नीतू सिंह…77.25% तीसरा स्थान..