श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, मंडला का जीएनएम नर्सिंग का परीक्षा परिणाम घोषित, लगातार चार सालों सौ प्रतशित रहा

मंडला – म. प्र. नर्सेस रजिस्ट्रशन कौंसिल, भोपाल द्वारा जीएनएम प्रथम वर्ष के परिणाम आज घोषित किये गए, जिसमे महाविद्यालय में अध्यनरत जीएनएम प्रथम वर्ष के समस्त छत्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा, जिसमे कल्पना मरकाम ने 78 प्रतिशत, दलजीत कौर ने 76.6 प्रतिशत एवं अंजलि बाँवरे ने 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, नर्सिंग के उपसंचालक श्री प्रमोद पाण्डे और महाविद्यालय की मुख्य प्रासनिक अधिकारी आशिमा पटेल ने सभी छात्राओं, अभिभावकों व महाविद्यालय स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय आगे भी इस प्रकार के परिणामों के लिए प्रयासरत रहेगा। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महदोय डॉ जे के उपाध्याय ने छात्राओं और महाविद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणामो के लिए छात्राओं, सहित पालको और समस्त स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाये दी और निरंतर इसी प्रकार के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया|