श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल..वेबीनार की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है….
शहडोल -श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल..रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज शहडोल ने एक वेबीनार की सीरीज का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षाओं जीएनएम बीएससी प्रत्येक 2 छात्र रोजाना एक विषय पर वेबीनार का आयोजन करेंगे. इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को छात्रों के माध्यम से नर्सिंग के विषयो को स्पष्ट शब्दों में क्लियर करना. जिसके अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को अपनी कक्षा से 2 छात्र चयनित करके विषय चयनित करके अन्य सभी छात्रों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाना होता है|
जिसके अंतर्गत आज 2 छात्रा पूजा सिंह परस्ते बीएससी फोर्थ ईयर एवं तृप्ति साहू जीएनएम 2ND ईयर ने आईएनसी न्यू दिल्ली और एमपीएनआरसी भोपाल के क्रियाकलापों एवं कार्य क्षेत्र के बारे में सभी छात्रों को बृहद रूप से समझाया..
संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह ने वेबीनार के शुरुआत में सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया । यह वेबीनार की सीरीज 31 मई तक रोजाना शहडोल नर्सिंग कॉलेज के द्वारा संचालित की जावेगी|